कोल्हाण प्रमंण्डलीय पारम्परिक स्वशासन ग्राम प्रधान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर के उपायुक्त से मिला
जमशेदपुर में सामाजिक संस्था लीगल पाइपर ने जमशेदपुर अक्षेस विभाग पर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार करने का लगाया आरोप
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन स्थित मस्जिद में जरूरत से अधिक तेज आवाज में पांच वक्त अजान को लेकर विश्व सनातन परिषद ने जतायी आपत्ति
जमशेदपुर में सामाजिक संस्था लीगल पाइपर ने जमशेदपुर अक्षेस विभाग पर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है, इस संबंध में इन्होंने जिले के उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपा है और इसपर करवाई की मांग की है ।
संस्था के सदस्यों के अनुसार शहर में जितनी भी सामुदायिक भवन है उनका शुल्क अक्षेस विभाग लेती है लेकिन वहां देख रेख नही किया जाता है , इन भवनों में सौचालय बत्तर स्तिथि में हैं , वहीं इन्होंने कहा कि विभिन्न इलाकों में खाली पड़े स्थानों यहाँ तक कि फुटपाथ को भी अक्षेस विभाग पार्किंग बना देती है और गरीब जनता से पार्किंग के नाम पर पैसे वसूलती है , साथ ही शहर में जितने अवैध भवन बनते हैं उन्हें पहले नक्शे के नाम पर रोका जाता है जबकि कुछ ही दिनों बाद दोबारा निर्माण होता है , जिसमे स्पस्ट रूप से भ्रस्टाचारी नजर आती है, ऐसे में जिला प्रसाशन को इसपर कानूनी करवाई करते हुए भ्रस्ट अफसरों पर नकेल कसने की मांग इन्होंने जिले के उपायुक्त से की है ।
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन स्थित मस्जिद में जरूरत से अधिक तेज आवाज में पांच वक्त अजान को लेकर विश्व सनातन परिषद ने जतायी आपत्ति
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन स्थित मस्जिद में जरूरत से अधिक तेज आवाज में पांच वक्त अजान को लेकर विश्व सनातन परिषद ने आपत्ति जताते हुए जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा है. सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से परिषद के प्रदेश प्रमुख निशांत प्रसार ने बताया, कि गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन एरिया के रिहायशी इलाके में स्थित एक मस्जिद जो काफी पुराना है, जिसमें एक विशेष धार्मिक समुदाय द्वारा विगत कई दशकों से लाउडस्पीकर के माध्यम से दिन में 5 बार अजान एवं नमाज का ऐलान किया जाता रहा है. उन्होंने बताया कि हमारा समाज धर्मनिरपेक्ष है मगर उक्त मस्जिद के आसपास सभी संप्रदाय के लोग हंसी-खुशी से लंबे समय से धार्मिक सद्भाव के साथ रहते आए हैं, जिससे उन्हें कभी किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होती थी. मगर पिछले एक-दो वर्षों से उक्त मस्जिद प्रशासन एवं वहां के विशेष समुदाय के लोगों द्वारा मस्जिद के आसपास रिहायशी इलाकों के छतों पर जबरन अनगिनत लाउडस्पीकर लगाए जा चुके हैं, जिसके माध्यम से प्रतिदिन दिन में कई बार अजान, नमाज एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम का संचालन तीव्र ध्वनि से किया जाता है, जिस कारण वहां पर रहने वाले अन्य धर्म के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं वही बुजुर्ग एवं रोगी व्यक्ति मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं, उन्होंने बताया, कि चूंकि वहां पर उक्त धर्म विशेष के लोगों की संख्या काफी अधिक है, एवं उनका दबदबा है. जिस कारण इलाके में रह रहे अन्य धार्मिक समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किए जाने पर उन्हें धमकियां दी जा रही है. लोगों के मन में डर का माहौल बना हुआ है. इतना ही नहीं लंबे समय से रह रहे लोग अब औने- पौने दामों में अपनी मकान बेचकर पलायन कर रहे हैं, जो सामाजिक सौहद्र के हित में सही नहीं है. उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी भी वक्त धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है. उन्होंने बताया कि लोगों के भीतर आक्रोश की भावना उत्पन्न हो रही है जिस कारण उस इलाके में कभी भी शांति भंग हो सकती है एवं हिंसा व विधि- व्यवस्था बिगड़ सकती है. उन्होंने जिले के उपायुक्त से तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जरूरी पाबंदी लगाए जाने की मांग की है.
कोल्हाण प्रमंण्डलीय पारम्परिक स्वशासन ग्राम प्रधान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर के उपायुक्त से मिला
कोल्हाण प्रमंण्डलीय पारम्परिक स्वशासन ग्राम प्रधान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जमशेदपुर के उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से इन्होंने मनरेगा के समाजिक अंकेक्षण पर तत्काल रोक लगाते हुए ग्राम सभा को जिम्मेदारी देने के की मांग की है. इन्होंने बताया कि सोसल ऑडिट यूनिट द्वारा ग्रामसभा के अधिकारों का हनन कर किया जा रहा है. इन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के बीच झारखंड में सोशल ऑडिट यूनिट द्वारा ग्रामसभा के अधिकार का हनन कर 4 जनवरी 2022 से मनरेगा का समाजिक अंकेक्षण कराया जा रहा है, जिसका ग्रामसभा लगातार विरोध कर रही है.