रोसड़ा अनुमंडल अन्तर्गत बिथान प्रखंड में प्रायः देखा गया कि विशेष कर निजी दरवाजे पर ही माता सरस्वती का पूजा अर्चना किया गया । चूँकि सरकार का फरमान आया कि शिक्षण संस्थान में पूजा नहीं होगा । आज विद्या की देवी सरस्वती जी का मूर्ति विसर्जन में पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं और बच्चों में देखा गया । मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण तरीका से किया ।