हुसैनी क्लब घोषबाद द्वारा आयोजित फ्री एंट्री चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेवा और बाबूडीह के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेवा की टीम ने 8 ओवरों में 70 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाबूजी की टीम 63 रनों पर सिमट गई।
इस प्रकार बेवा ने 17रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद युवा जिला परिषद प्रत्याशी अलीमुद्दीन अंसारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए खेल को रोजगार के रूप में लेने का दिशा निर्देश दिया।
पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी आबेदिनअंसारी ने कहां की खेल से शरीर स्वस्थ रहता है इसीलिए खेलते रहे और निरोग रहे उपस्थित पंचायत के मुखिया हेनो मरांडी ने कहा खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है इसलिए खिलाड़ी खेलते रहे।सीपीएम क्रांतिकारी नेता साबिर हुसैन ने कहा खेल से मनोरंजन के साथ साथ शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
मौके पर
कमेटी के सदस्य
दिनेश सिंह, रऊफ अंसारी,गुलाम सरवर,रियाज अंसारी, कुतबुद्दीन, बिलाल, गुलाब, ईशाक,संतोष रजक