आज हम आपको दुनिया के ऐसे पानी की बोतल के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपकी प्यास तो नहीं बुझ सकेगी लेकिन जेब जरूर खाली हो जाएगी. जल ही जीवन है. ये बात तो काफी अर्से से सुनते आ रहे हैं. डॉक्टर हर एक व्यक्ति को हमेशा ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते हैं. पानी जरूरी है लेकिन इसकी भी कीमत है. कई देशों में पानी अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध है. ऐसे में हम आपसे बात कर रहे हैं दुनिया के उन ब्रैंड्स के बारे में जिनके पानी के दाम काफी ज्यादा हैं.
Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani- 43,74,240 रुपये में 750 ml
60,000 डॉलर ( 43 लाख) में 750 ml, Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani पूरी दुनिया में सबसे महंगा बोतल में बिकने वाला पानी है. पानी फिजी और फ्रांस में एक नेचुरल स्परींग से आता है. इसकी बोतल 24 कैरेट सोने से बनी हुई है. इस बोतल की पैकिंग की किमत ही सबसे ज्यादा है. वहीं इसके पानी को भी विशिष्ट स्वाद वाला माना जाता है.
Kona Nigari Water – 29,306 रुपये में 750ml
कोना नागरि पानी हवाई (Hawai) से है और प्लास्टिक की बोतलों में बेचा जाता है. इस पानी का इस्तेमाल वजन कम करने के लिए जाता है इससे न केवल आपकी एनर्जी बढ़ती है. बल्कि आपकी त्वचा भी निखरती है. ये पानी हवाई द्वीप से आता है. ये पानी अन्य पानी की तुलना में काफी तेजी से हाइड्रेट करता है.
फिलिको (Fillico) ज्वेल वॉटर- 15,965 रुपये में 750 ml
ये पानी की बोतल जो जपानी वाटर ब्रेंड है इसे स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजाया गया है जो कि एक आइडल गिफ्ट है. मार्केट में इस बोतल के लिमिटेड एडिशन है. पानी से ज्यादा इसकी पैकिंग की अहमियत है. इस पानी की बोतल को देखकर ऐसा लगता है जैसे इसे किसी राजा या रानी के लिए बनाया गया हो. इस बोतल को गोल्डन क्राउन से भी कवर किया गया है. जिसका पानी ओसाका के पास रोक्को माउंटेन से आता है. इस पानी को ग्रेनाइट के माध्यम से फ़िल्टर किया जाता है और इसमें काफी ऑक्सीजन होता है.
Bling H2O – 2,916 रुपये में 750 ml
BlingH20 पानी संयुक्त राज्य अमेरिका से आता है. जिसका 9 स्टेप के जरिए प्यूरिफिकेशन प्रोसेस किया जाता है. इस पानी को बहुत बार फिल्टर और प्यूरिफाई किया जाता है. इस बोतल को ब्लिंग ब्लिंग से सजाया जाता है. जैसे कोई शैंपेन की बोतल हो.
10 thousand BC – 1,020 रुपये में 750 ml
ये एक सेल्फ – स्प्रुंग पानी है. जो कनाडा से आता है. जिसकी कीमत 14 डॉलर प्रति 750 मिलीलीटर है.
एक्वा डेको (Aqua Deco) – 874 रुपये में 750 ml पानी
एक्वा डेको कनाडा से आता है. ये बोतल इत्र की बोतल की याद दिलाती है.
लॉक्वेन आर्ट्स मिनरल वाटर Lauquen Artes Mineral Water – 437 रुपये 750 ml
आर्टेशियन स्प्रिंग वाटर जिसे लॉक्वेन आर्ट्स मिनरल वाटर के नाम से जाना जाता है. ये माउंटेन एक्वीफर से आता है. जो सैन कार्लोस बारिलपोचे के पास स्थित है. और ये अर्जेंटीना का सबसे दक्षिणी क्षेत्र है. इस पानी में मिनरल काफी कम होता है.
फाइन (Fine) – 364 रुपये में 750 ml
फिन एक जापानी वॉलकनिक पानी है या फिर कहें इस पानी को प्राचीन वॉलकेनिक रोक (volcanic rock) से फिलटर किया जाता है. जो दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों माउंट फ़ूजी से आता है. इस ब्रांड का दावा है कि इनका पानी काफी शुद्ध होता है और मिनरल से भरपूर होता है. साथ ही ये पानी पूरी तरीके से पॉल्यूटेंट फ्री (Pollutant Free) होता है.
तस्मानियन रेन (Tasmanian Rain) – 364 रुपये में 750 ml
तस्मानियन रेन – तस्मानियन रेन एक ऑस्ट्रेलियाई ब्रांड है. ये पानी तस्मानिया द्वीप से आता है जो काफी शुद्ध माना जाता है. ये पानी बारिश से इकट्ठा किया जाता है. जिसे काफी सुंदर बोतल में पैक किया जाता है. ये पानी जमीन के छूने से पहले ही इकट्ठा कर लिया जाता है. इस पानी के बुलबुले आपको एक अलग अनुभव देते हैं.