एआईसीसी के द्वारा अविनाश पान्डेय को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार
आज ही एआईसीसी के द्वारा अविनाश पान्डेय को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर जमशेदपुर के निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी के साथ साथ नये जोश का संचार हुआ है और इन लोगों ने श्रीमती सोनिया गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का नया प्रभारी के रूप में अविनाश पान्डेय जी को नियुक्त किया है।
वरिष्ठ कांग्रेसी एवं प्रदेश प्रतिनिधि कमलेश कुमार पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि के के शुक्ला, राम स्वरूप यादव, अमित श्रीवास्तव, रवि अग्रवाल, वापी साहू, बीरेन्द्र पान्डेय, सूर्या राव, रमाकांत करूआ ,पवन बिहारी ओझा एवं हिरालाल दास सहित सभी कांग्रेसियों ने अविनाश पान्डेय जी को झारखंड प्रभारी बनने पर हार्दिक बधाई और ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएँ दी है साथ ही यह आशा व्यक्त किया है की उनके दिशा निर्देशन में कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूत होगी।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस को लाइन के प्रवक्ता में राकेश तिवारी ने झारखंड के प्रभारी श्री आर पी एन सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिया था भाजपा में जाना उनका निजी फैसला कांग्रेस पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हां इतना जरूर है कि इन सब घटनाक्रमों से आला कमान को सच्चे और संघर्ष के दिनों में साथ देने वाले कांग्रे जनों की याद अवश्य रखनी चाहिए श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा खरीद के नेताओं से कितनी मजबूत होगी यह तो समय ही बताएगा साथ ही उन्होंने झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी श्री अविनाश पांडे के मनोनयन पर बधाई देते हुए कहा की राज्य में संगठन और अधिक मजबूत होगा.