रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। ललमनियां पुलिस की गश्ती टीम ने सोमवार की शाम ललमनियां के पास इन्डो-नेपाल बॉर्डर के सामने भारतीय क्षेत्र में सात पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया। जिनमें ओपी क्षेत्र के कोलहट्टा के मनोज सदाय और रौशन सदाय तथा सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के तीरी चकला गांव के गुलटेन सदाय, टुलो सदाय, प्रमोद सदाय, सिरो सदाय एवं दिलिप सदाय बताए गए हैं। उसी शाम उसी बॉर्डर पर दो व्यक्तियों को माथे पर बोरे लिए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देख रोका गया। लेकिन पुलिस को देखकर एक बोरा पटक कर भाग गया जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के बोरे से 90 बोतल और भागे हुए व्यक्ति के बोरे से 60 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। इसी प्रकार लौकहा पुलिस ने भी उसी शाम में लौकहा बाजार के उत्तरी सिरे पर कस्टम्स चेक पोस्ट के पास एक व्यक्ति को तीन बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लदनियां थाना क्षेत्र के हरिहरी गांव के मुन्ना सहनी के रूप में की गई है। पुलिस ने बाबूबरही थाना क्षेत्र के भुपट्टी के सुभाष पासवान और संजय पासवान तथा लौकहा थाना क्षेत्र के सहोरबा के देवेंद्र कुमार यादव और जीबछ यादव एवं कमलपुर के वीरेन्द्र साफी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं में मामला दर्जकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।