चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बरौनी अंचल के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर शिद्दत से याद किया गया।एआईएसएफ से जुड़े छात्रों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैलचित्र पर पुष्पअर्पन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।इस अवसर पर उनके जीवन दर्शन विषय पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।एआईएसएफ जिला सचिव राकेश कुमार ने कहा “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस आज भी हर भारतीय के दिलों में बसते हैं।1920 में नेताजी ने इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एग्जाम में चौथी रैंक हासिल की थी ये दर्शाता है कि वे कितने प्रतिभावान छात्र थे।अपने जीवन का सर्वस्व देश के नाम कुर्बान कर देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को सरकार के द्वारा राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।संगठन के अंचल सचिव अविनाश कौशिक एवं अध्यक्ष रोहित सिंह सुल्तान ने कहा नेताजी का पूरा जीवन प्रेरणादायक है।जापान के ताइपेइ में कथित विमान दुर्घटना को 77 साल हो गए।इन सात दशकों में तीन जांच आयोग इस मुद्दे को किसी निष्कर्ष पर पहुंचाने में नाकाम रहा है ये एक महान देशप्रेमी के साथ नाइंसाफी है।जिला परिषद सदस्य सौरभ कुमार एवं छात्रनेता बिट्टू कुमार आजाद ने कहा नेताजी के नाम से मशहूर सुभाष चंद्र बोस की जयंती देशभर में पराक्रम दिवस के रूप में भी मनाई जाती है,उन्होंने ब्रिटिश उपनिवेशवाद की जंजीरों से भारत को मुक्त कराने के लिए आजाद हिंद फौज के नाम से एक अलग सेना तैयार की थी।सुभाष चंद्र बोस के विचार और आजादी के आंदोलन के दौरान दिए उनके नारे, भाषण आज भी युवाओं के दिल में जोश भर देते हैं।हम हर वर्ष इस दिन कार्यक्रम आयोजित कर महान नेताजी को याद करते हैं।इस मौके पर युवा कवि अमन शर्मा,आरसीएसएस काॅलेज इकाई अध्यक्ष शिवम कुमार,धर्मेंद्र कुमार,राहुल कुमार,रजनीश कुमार,कृष्ण मोहन,अंशु समेत अन्य मौजूद थे।