शनिवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गैसाड़ा शरीफ स्थित खानकाहे बोखारिया के हजरत सय्यद मौलाना सयफूल हुसैन बोखारी का विक्रमपुर स्थित रजा जामा मस्जिद के खानकाह पर आगमन हुआ| इसको लेकर विक्रमपुरवासी में काफी खुशी का माहौल है| आपको बता दें हजरत सय्यद मौलाना सयफुल हुसैन बोखारी के आगमन से विक्रमपुर ही नहीं विक्रमपुर ,बागडेहरी,नवडीहा, पांचकुड़ी ,कालीपाथर सहित आदि गांव के लोगों में भी खुशी का माहौल है| बताते चलें प्रत्येक वर्ष हजरत सय्यद मौलाना सयफूल हसन बोखारी का आगमन होता है|लोग हजूर को सलाम करते हैं और अपने जान व माल की हिफाजत के लिए दुआ करने के लिए भी अपील करते हैं| बताते चलें हुजूर के आगमन पर लोगों ने जोशो खरोश के साथ इस्लामिक नारे भी लगाए| हुजूर के लिए जिंदाबाद-जिंदाबाद के भी नारे लगे| आपको बता दें अपने-
अपने घरों में हुजुर के पैर शरीफ को दिलाने के लिए तथा दावत करने के लिए महीने भर पहले से पेश इमाम से अपना नाम अंकित करवाना होता है|मौके पर हुजुर ने पत्रकारों से कहा 8 दिन तक विक्रमपुर में रहेंगे |हुजूर के आगमन के मौके पर उपस्थित पेश इमाम हाफिज व कारी अहमद अली रिजवी, इबादत खान,नुर जमाल खान काला, नूर अली खान सहित गणमान्य व प्रबुद्धगण मौजूद थें|