जामताड़ा: शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय के सामने आजसू के केंद्रीय सचिव सह दुमका जिला प्रभारी माधव चंद्र महतो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया|प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री महतो ने पत्रकारों से कहा कि मनरेगा योजना नहीं एक कानून है|देश का कोई भी मजदूर भूखा न रहे इसको लेकर मजदूरों के हित में पूरे देश में इस कानुन को लागू किया गया| पर झारखंड में हेमंत सरकार के राज में ऐसी स्थिति हो गई है कि मजदूरों को 100 दिन का काम नहीं मिल पा रहा है|कहा कि आश्चर्य तब होता है जब वित्तीय वर्ष 2019-20 में सामान मद का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है| जिससे लाभुकों व मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|ऐसे में आजसू इसकी भर्त्सना करती है|कहा कि जल्द अगर सरकार इस विषय पर ध्यान नहीं देती है तो इसके लिए आजसू सड़क से लेकर सदन तक मजदूरों के हक के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी|
हेमंत सरकार के राज में मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है काम :माधव चंद्र महतो
Previous Articleगणतंत्र दिवस को लेकर कुंडहित प्रखंड सभागार में बीडीओ श्रीमान मरांडी के अध्यक्षता में हुई बैठक
Next Article प्रत्येक पंचायत में मोती केंद्र होगा: बीटीएम