मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड क्षेत्र के वार्ड संख्या-03, दशरथपुर गाँव स्थित कुएँ का जीर्णोद्धार में घटिया किस्म की मेटेरियल्स का धडल्ले से उपयोग किया जाने को लेकर ग्रामीणों के बीच आक्रोशित हो घटिया निर्माण कार्य को रोका।इस संबंध में वार्ड सदस्य अंकित कुमार ईश्वर ने बताया कि कार्य स्थल पर न तो कोई वोर्ड है और न ही मांगे जाने प्राक्कलन प्रारुप की कापी उपलब्ध करायी जा जा रही है। उक्त कार्य में धटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही बालू, सिमेंट व गिट्टी का सही अनुपात का पालन नहीं हो रहा है।जेई किरण यादव को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया लेकिन, जेई साहिबा से मुलाकात नहीं हो सकीं और जेई के पति कार्य स्थल पर आकर बोलते है कि हम क्या करें, जो होता है होने दें। ग्रामीणों ने उक्त घटिया जीर्णोद्धार कार्य को जिलाधिकारी, डीडीसी व बीडीओ से अविलंब अपने स्तर से जांच करा उचित कारवाई करने की मांग की है।