दिनांक 20.01.2022 को जिला चौकीदारी स्थापना/ जिला सामान्य शाखा की बैठक उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सम्पन्न
अनुकंपा समिति के समक्ष प्राप्त कुल 09 चौकीदार नियुक्ति पदो पर आवेदन में जिसमें से जांचोपरांत विभिन्न प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत 05 अभ्यर्थियों का चौकीदार नियुक्ति हेतु अनुमोदन समिति द्वारा दिया गया।
उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज का बारी बारी से जानकारी ली गई साथ ही पेंडिंग आवेदन पर उपायुक्त द्वारा विभाग से मार्गदर्शन मगाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अभ्यर्थियों के आवेदन, शैक्षणिक दस्तावेज आदि सभी दस्तावेज के जांचोपरांत सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
अनुकंपा समिति की बैठक में उपायुक्त द्वारा कहा गया की अनुकम्पा के तहत नियुक्तियों में आवेदक को बेवजह ऑफिस का चक्कर ना कटवाए और किसी भी तरह की अनावश्यक शिकायत मिली तो संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा(भा. पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, स्थापना उप समाहर्ता श्री प्रधान मांझी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।