मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना क्षेत्र के आगापुर कोठी स्थित गैस एजेंसी के निकट फाइनेंस कर्मी के कर्मचारी से डेढ़ लाख रूपये तीन अज्ञात अपराधी छीन कर फरार हो गये। भारत फाइनेंशियल कंपनी लिमिटेड के मंसूरचक ब्रांच के संगम मैनेजर तथा सीमावर्ती खगड़िया जिला के नगर थाना स्थित मथुरापुर गांव निवासी नवीन कुमार ने मंसूरचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर कहा है कि 14 जनवरी को 2:30 बजे नावटोल गांव से सेंटर मीटिंग कर अपना मोटरसाइकिल से मंसूरचक ऑफिस आ रहे थे कि रास्ते में आगापुर कोठी के निकट स्थित गैस गोदाम के पास पीछे से लाल अपाचे पर सवार तीन युवक ओवर टेक कर शस्त्र के बल पर रोक कर मेरा बैग छीन कर फरार हो गये। उन्हें बताया कि उक्त बैग में वसूली के एक लाख पचपन हजार पांच सौ अस्सी रूपये नगद, टैब,मोबाइल फिंगर केबल आदि लेकर फरार हो गये। कंपनी के बरीय पदाधिकारी को घटना की सूचना देने के बाद मंसूरचक थाना में घटना की लिखित शिकायत किया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।