छौड़ाही उच्च विधालय में जल्द शुरू हो इन्टर की पढाई : मोनू सिंह
बेगूसराय : वामपंथी छात्र संगठन एआईएसएफ का एक डेलिगेशन जिला सचिवमंडल सदस्य मोनू सिंह के नेतृत्व में छौड़ाही प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है।इस ज्ञापन में कई शैक्षणिक समस्याओं के निवारण की माँग की गई है।एआईएसएफ के जिला सचिवमंडल सदस्य मोनू सिंह ने कहा सरकार की घोषणा धरातल पर लागू नहीं हो पाती है।एक दशक पूर्व ही राज्य के सभी उच्च विधालय को उत्क्रमित कर इन्टर स्कूल बनाने की बात की गई थी पर छौड़ाही उच्च विधालय आज भी उत्क्रमित होने का इंतजार कर रहा है।उन्होंने कहा जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर दूर होने वाबजूद छौड़ाही को शिक्षा के क्षेत्र में उपेक्षित किया गया है।उच्च शिक्षण संस्थान के ना होने की वजह से यहाँ के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।छौड़ाही उच्च विधालय समेत जिले के सभी उच्च विधालय में इन्टर की पढाई शुरू करने एवं छौड़ाही में डिग्री काॅलेज की स्थापना को लेकर हमारा संगठन संकल्पित है।मांगपत्र के माध्यम से छौड़ाही उच्च विधालय में इन्टर की पढाई शुरू करने,छौड़ाही उच्च विधालय के चारदीवारी निर्माण कराने,मालपुर पंचायत के लखनपट्टी आतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र का जीर्णोद्धार कराने,प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों में शिक्षकों की कमीं दूर करने एवं मालपुर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी वार्ड में नल जल योजना का भ्रष्टाचार मुक्त कार्य कराने का मांग शामिल है।एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल में अंचल सचिव सह निर्वाचित वार्ड सदस्य नवीन कुमार,अंचल सहसचिव रवनीश कुमार,कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार,रंजन कुमार , रोहित कुमार शामिल थे।