भगवानपुर,बेगूसराय । भगवनपुर प्रखण्ड लोजपा (रामविलास) पार्टी की एक बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल पासवान की अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवानपुर में किया गया । जिसमें पार्टी संगठन को विस्तार करते हुए अनिल पासवान ने प्रखण्ड कमिटी का गठन किया। सिकन्दर महतों को प्रधान महासचिव , राजेश पासवान को पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष ,रमण कुमार सिंह को प्रखण्ड उपाध्यक्ष ,उपेंद्र पासवान को दलित सेना प्रखण्ड अध्यक्ष ,राजीव चौधरी को किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष , रामाज्ञा पासवान अनुसूचित वर्ग प्रखण्ड अध्यक्ष,अमरजीत यादव प्रखण्ड महासचिव ,मुकेश राय ,समान्यवर्ग प्रखण्ड अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया ।वही राष्ट्रीय लोजपा के जिला प्रवक्ता चन्दन शर्मा ,एवं अविनाश झा राष्ट्रीय लोजपा को छोड़ कर लोजपा रामविलास में शामिल हो गए ।