50 लाख रुपये के चोरी के मोबाइल जब्त
राजमहल पुलिस ने पियारपुर स्थित आलम शेख के घर से मंगलवार की अहले सुबह बड़ी संख्या में लाखों रुपए की चोरी के मोबाइल जब्त किए। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने आलम शेख के घर में छापेमारी पर 90 पीस एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किए, जिनमें सैमसंग 24 पीस, ओपो 22 पीस, रियलमी आठ पीस, रेडमी तीन पीस व आइफोन 12 पीस और विवो 21 पीस शामिल हैं। जब्त मोबाइल की बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए होगी। चर्चा है कि चोरी के मोबाइल को पश्चिम बंगाल के कलियाचक के रास्ते बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। छापेमारी दल में राधानगर थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल व राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल व एएसआई कवींद्र मिश्रा शामिल थे।