एलडीएल सोसाइटी में चल रही भ्रष्टाचार की जांच पूरी..
. बिष्टुपुर शनिवार को एलडीएल सोसाइटी के अध्यक्ष वाई. ईश्वर राव द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। यह प्रेसवार्ता तुलसी भवन बिष्टुपुर में आयोजित की गई थी। इस दौरान अध्यक्ष ने नए साल की बधाई देते हुए सोसाइटी के सदस्यों के मंगल भविष्य की कामना की। इस दौरान अध्यक्ष ने सदस्यों से कहा कि कई दिनों से सोसाइटी में चल रहे भ्रष्टाचार की जांच माननीय अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर की जा रही थी, सभी बिंदुओं पर जांच की गई, जिसमें महासचिव मज्जी कुमार रवि कुमार पर लगे कई गंभीर आरोप मुख्य बिंदु रहा। उन्होंने बताया, भ्रष्टाचार में लिप्त अन्य लोगों की भी गंभीरता के साथ जांच की गई, जांच में सहकारिता विभाग के अनीश कुमार द्वारा जांच में महासचिव द्वारा किए गए अनियमित कार्यों का उल्लेख है, जिसमें पैसों की हेराफेरी, गलत तरीके से बैंक में एकाउंट खोलना के अलावा कोषाध्यक्ष पी. सिम्हाद्री पर बिल पास कराने का दबाव बनाना मुख्य रूप से शामिल रहा। अध्यक्ष ने बताया कि अब जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने सदस्यों से संस्था को भ्रष्टाचार मुक्त बनाए रखने का अनुरोध भी किया। बैठक में अध्यक्ष के अलावा एनबीआर मूर्ति, एम कमल कुमार वीके राव, एन कृष्णमूर्ति, सीएच रमना राव सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।