नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह घोषणा भारत के खिलाफ सेंचुरियन पार्क में खेले गए पहले टेस्ट में मिली हार के ठीक बाद की गई गई है। यह साउथ अफ्रीका टीम को आने वाले टेस्ट मैचों के लिए झटका तो है ही, बल्कि टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। दरअसल, डिकॉक अपने परिवार के साथ ज्यादा समय व्यतीत करना चाहते हैं।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने लिखा, प्रोटियाज विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। डिकॉक ने अपनी यंग फैमिली के साथ ज्यादा समय व्यतीत करने का हवाला देते हुए यह फैसला किया है। 29 साल के क्विंटन डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए 54 टेस्ट मैचों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 38.82 की औसत से 3300 रन बनाए। टेस्ट मैचों में डिकॉक के बल्ले से 6 शतक और 22 अर्धशतक निकले। डिकॉक ने 221 कैच और 11 स्टंपिंग भी किए।
क्विंटन डिकॉक ने अपने बयान में कहा कि यह निर्णय लेना मेरे लिए आसान नहीं रहा। मैंने यह सोचने में बहुत समय लिया है कि मेरा भविष्य कैसा दिखता है और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, साशा और मैं इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और अपने परिवार को उससे आगे बढ़ाना चाहते हैं। मेरा परिवार मेरे लिए सब कुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक चैप्टर के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय और स्पेस चाहता हूं।
डिकॉक ने यह भी कहा कि ‘मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है और जो कुछ भी इसके साथ आता है। मैंने उतार-चढ़ाव, खुशी और यहां तक कि निराशा का भी आनंद लिया है, लेकिन अब मुझे कुछ ऐसा मिल गया है जो मुझे और भी अधिक प्यारा है.’
उन्होंने उन सभी को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा, जो शुरू से ही मेरी टेस्ट क्रिकेट यात्रा का हिस्सा रहे हैं, मेरे कोच, टीममेट, विभिन्न मैनेजमेंट टीमों, मेरे परिवार और दोस्तों के समर्थन के बिना मैं यहां नहीं दिख सकता था। प्रोटियाज के रूप में मेरे करियर का अंत नहीं है। मैं सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं और भविष्य के लिए अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा। बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट मैच में डिकॉक ने पहली पारी में 34 व दूसरी पारी में 21 रन बनाए।