जेएसएलपीएस के जेआरपी द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण कर डीडीयू जीकेवाई का किया प्रचार प्रसार।
कुंडहित ( जामताड़ा): रविवार को जेएसलपीएस के जेआरपी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के ,बाबुपुर रणचापड़ ,हल्दीडीह,सोनाहरा , इन्द्रपहारी आदि गांव का भ्रमण कर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना का प्रचार प्रसार किया गया। प्रचार प्रसार के दौरान बेरोजगार युवक एवं युवतियों से मिलकर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी दिया गया। मौके पर जेआरपी अब्दुल रज्जाक ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत पढ़े लिखे बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण के उपरांत शत प्रतिशत रोजगार मुहैया कराया जा रहा है । बेरोजगार युवक युवती के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसमें किसी भी ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत एनसीवीटी/एसएससी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक्सडॉस बांकुड़ा, कल्याण गुरुकुल जामताड़ा, नैम एजुकेशन हजारीबाग, मास इन्फोटेक धनबाद प्रशिक्षण केंद्र में लड़कियों के लिए सिलाई कटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।जिसमें कपड़ा सिलाई हेतु निशुल्क 3 महीना प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान 2 सेट यूनिफॉर्म, खाने-पीने एवं रहने का सुगम व्यवस्था है,जिसका कोई शुल्क नहीं है । तीन महीना प्रशिक्षण के उपरांत युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा । साथ ही उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन, मेडिकल ऑपरेशन थिएटर, मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर रिपेयरिंग, एसी रेफ्रिजरेटर रिपेयरिंग, लॉजिस्टिक, सिलाई आदि प्रशिक्षण दिया जाता है।