विधान सभाध्यक्ष ने कब्रिस्तान घेराबंदी का किया शिलान्यास।
कुण्डहित (जामताड़ा): रविवार को विधान सभा अध्यक्ष माननीय रबिन्द्रनाथ महतो के कर कमलों द्वारा कुंडहित प्रखंड के चुहादहा गांव में कब्रिस्तान घेराबंदी का विधिवत रूप से फीता काटकर शिलान्यास किया।
वहीं चुहादहा गांव में कब्रिस्तान घेराबंदी के शिलान्यास करने के दौरान कहा कि अपने विधान सभा क्षेत्र के हर मुस्लिम गांव के कब्रिस्तान की घेराबंदी की जाएगी। इसके लिए जहां कब्रिस्तान घेराबंदी नही है, वहां की सूची बनाकर अल्पसंख्यक मंत्री के पास भेजा गया है। कोई भी गांव खाली नही होगा। सभी गांव के कब्रिस्तान की घेराबंदी की जाएगी। कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के सरकार है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है। राज्य सरकार ने सभी बुजुर्गों को पेंशन देने योजना बनाई है। अब एपीएल बीपीएल के बंधन को हटा दिया गया है। सभी को पेंशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि नाला विधान सभा क्षेत्र में भी अनेको विकास की योजना को चलाया गया है। सड़क पुल पुलिया पेयजल का काम किया गया है। अब बिजली ग्रिड का निर्माण किया जाएगा। मौके पर कुतुबुद्दीन खान , जयश्वर मुर्मू ,मिजानुल हक आदि मौजूद थे।