नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का इसी महीने होने वाला साउथ अफ्रीका पर जाएगी लेकिन सिर्फ टेस्ट और वनडे खेलेगी. टी20 सीरीज बाद में खेली जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ये जानकारी दी. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में सिर्फ तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जबिक टी20 सीरीज का आयोजन बाद में किया जाएगा. कोविड के नए वैरिएंट Omicron के कारण इस दौरे पर काले बादल मंडरा रहे थे और ऐसी आशंकाएं जताई जा रहीं थी कि ये दौरा स्थगित या रद्द हो सकता है लेकिन बीसीसीआई ने इस दौरे में कुछ बदलाव करते हुए इसे जारी रखने का फैसला किया है.दक्षिण अफ्रीका में हालात इन दिनों बहुत अच्छे नहीं है. बीते कुछ समय से वहां पर कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कई मामले मिले हैं. जिसके चलते दुनिया भर दहशत फैल गई है. लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. समाचार एजेंसी पीटीआई को नाम न बताने की शर्त पर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, भारतीय टीम दौरे पर जा रही हैं जिसकी पुष्टि कर दी गई है. ऐसी उम्मीद की जा रही का आम सालाना बैठक के दौरान इस दौरे के मंजूरी दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली सीरीज के सभी मैच बंद स्टेडियम में खेले जाएंगे.