कांग्रेश ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ किया जोरदार पद यात्रा
टाटानगर : टाटानगर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीनू राज के नेतृत्व में एआईसीसी प्रदेश कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस के आह्वान पर जन जागरण अभियान का शुभारंभ प्रदीप मिश्रा चौक से वरिष्ठ कांग्रेस के द्वारा सर्वप्रथम स्वर्गीय प्रदीप मिश्रा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कर कांग्रेस जनों ने बढ़ती महंगाई के अंतर्गत पेट्रोल डीजल गैस सरसों का तेल रिफाइंड तेल सरकारी कंपनियों को बिक्री करने के खिलाफ बढ़ती बेरोजगारी के लिए केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार पद यात्रा कार्यक्रम चलाया गया जगह-जगह वरीय कांग्रेसी नेताओं ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया पदयात्रा कार्यक्रम स्टेशन रोड ट्राफिक कॉलोनी रोड रेलवे कॉलोनी एवं गुदरी मार्केट में चलाया गया इस दौरान जनता से बढ़ती महंगाई के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान भी नारा लगाकर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता केके शुक्ला सुदर्शन तिवारी एवं अनंत लाल शामिल हुए तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय यादव, अपर्णा गुहा जिला उपाध्यक्ष, संतोष सिंह, अजय ओझा, प्रमोद मिश्रा जिला महामंत्री, रंजीत झा जिला सचिव शामिल हुए।
पदयात्रा कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह फैयाज मल्लिक, रवि कुमार गुप्ता हारुण खान, संदीप राय, रंजन गुप्ता, बिराज राम, फनी दा मुख्य रूप से शामिल हुए।
जिला कांग्रेस कमिटी के तरफ से वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद शामिल हुए।
पदयात्रा ट्राफिक काॅलोनी में रेल्वे मेंस कार्यालय पहुँच कर रेल युनियन के वरीय नेता एस आर मिश्रा एवं शशी रंजन मिश्रा का स्वागत किया तथा उन्होंने महंगाई के खिलाफ नुक्कड सभा संबोधित किया एवं जन जागरण अभियान में शामिल सभी कांग्रेसजनों को बधाई दिया।