गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) – थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर गांव से 5 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार इस संबंध मे थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर बनवारीपुर गांव से बनवारीपुर निवाशी गणेश साहनी के पुत्र नरेश साहनी एवं कारी देवी पती नरेश साहनी को उसके घर से-लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं दूसरी तरफ थाना परीसर में देशी व विदेशी शराब विनस्ट किया गया ।