महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का 14 नवंबर से 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान जिला वार प्रभारियों की गई नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वार रूम की स्थापना : राकेश तिवारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज बताया कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के निर्देश पर पूरे राज्य में केंद्र सरकार की महंगाई और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आगामी 14 नवंबर से 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान करने जा रहे हैं जिसके लिए जिला वार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वार रूम की स्थापना की गई है आज रांची कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं विधायक दल के नेता श्री आलमगीर आलम के साथ प्रदेश के द्वारा नियुक्त प्रभारियों की एक आपातकालीन बैठक हुई जिसमें जन जागरण अभियान की सफलता के लिए एक रोडमैप तैयार किया गया प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने सभी प्रभारियों से अपील की है कि इस जन जागरण अभियान को प्रखंड से लेकर पंचायत और गांव तक करना है ताकि केंद्र सरकार की महंगाई और जनविरोधी नीतियों से आम जनता अवगत हो सकें जमशेदपुर से आज प्रदेश कांग्रेस की बैठक में कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी श्री रघुनाथ पांडे विजय यादव खगेंद्र चंद्र महतो मनोज सिंह देबू चटर्जी समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए श्री तिवारी ने कहा सभी प्रभारियों को 14 नवंबर को अपने-अपने प्रभार जिले में योगदान दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय आज की बैठक में लिया गया है