जामताड़ा: बीते दिनों बागडेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ाबेढ़िया गांव के एक युवक 20 वर्षीय अरुण जमादार उर्फ भरत जमादार द्वारा प्रलोभन देकर जबरण एक लड़की को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया था|जिसको लेकर बागडेहरी थाना में लड़की के परिवार वालों ने थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी| जिसमें20 वर्षीय अरुण जमादार सहित ,40 वर्षीय श्यामल जमादार, 36 वर्षीय सोनाली जमादार, 24 वर्षीय भास्कर जमादार, 24 वर्षीय मानव गोप के खिलाफ 29/21 प्राथमिकी दर्ज की गई है| त्वरित कार्रवाई करते हुए बागडेहरी थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव ने आरोपी अरुण जमादार को गिरफ्तार कर कस्टडी में भेज दिया गया| वहीं लड़की का मेडिकल जांच के लिए भेजा गया| साथ ही 164 का बयान दर्ज कराया गया| थाना प्रभारी ने कहा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है|