जहरीली शराब के सेवन से मौत का सिलसिला जारी है. बेतिया में संदिग्ध हालत में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अभी तक 13 हो चुकी है. जबकि नौ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पूरे मामले में कार्रवाई के तहत नौतन के दारोगा व दफादार को निलंबित किया जा चुका है जबकि 3 लोागों को गिरफ्तार भी किया गया है.जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबधित अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है. सीएम ने मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो दोषियों को चिन्हित करे और उनके खिलाफ कार्रवाई करे. मुख्यमंत्री ने मध निषेध विभाग और पुलिस मुख्यालय को भी हर दूसरे दिन बैठक कर समीक्षा करने को भी कहा है.
जहरीली शराब के सेवन करने के बाद बेतिया में कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते उनमें कई लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया. अभी तक 13 लोगों ने प्राण गंवा दिये हैं. बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने ANI पर इसकी पुष्टि की है. वहीं 3 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.