डॉ श्री कृष्ण संस्थान जमशेदपुर ने राजेश शुक्ल को जन सेवी संस्कार सम्मान से संम्मानित किया
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती समारोह भव्य रूप से मना , कई अधिवक्ता और शिक्षकों को भी सराहनीय सेवा प्रमाण पत्र दिया गया।
डॉ श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान ,जमशेदपुर ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वी जयंती भव्य रूप से मनाया। इस अवसर पर डॉ श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान जमशेदपुर ने झारखंड राज्य बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल को ‘जन सेवी संस्कार सम्मान , से संम्मानित किया । संस्थान के अध्यक्ष डॉ एस के सिंह और सचिव डॉ राजदेव सिन्हा ने श्री शुक्ल को भव्य समारोह में यह सम्मान दिया। संस्थान ने श्री शुक्ल के विधि व्यवसाय और शैक्षणिक क्षेत्र में किए गए प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कहा है कि श्री शुक्ल ने झारखंड के अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप दिलाने में निर्णायक भूमिका अदा की है वही कोल्हान विश्वविद्यालय और अरका जैन विश्वविद्यालय के उत्थान में श्री शुक्ल ने शानदार और सराहनीय सहयोग दिया है जमशेदपुर कोऑपरेटिव विधि महाविद्यालय के चेयरमैन के रूप में भी श्री शुक्ल का प्रयास भी सराहनीय रहा है, झारखंड राज्य बार कौंसिल के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन के रूप में श्री शुक्ल ने झारखंड में अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए शानदार और सराहनीय कार्य किए है जो सदा याद किया जायेंगा।
इस अवसर पर अधिवक्ता श्री पवन कुमार तिवारी, नीलेश कुमार, सुनिश पांडेय, शिक्षिका श्रीमती मालिनी रमन, श्रीमती कृष्णा पाण्डेय, श्रीमती सरोज, सुश्री पूजकिरण मुंडा, श्रीमती नीतू शाह, और लोक अभियोजक श्री जयप्रकाश को सामाजिक और कानूनी तथा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। लोक अभियोजक जयप्रकाश जी बाहर रहने के कारण समारोह में भाग नही ले सके।समारोह में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा स्कूल की प्रधानाध्यापक श्रीमती पूनम सिन्हा ने किया। इस अवसर पर सरदार पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा विस्तार से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश कुमार शुक्ल, संस्थान के अध्यक्ष डॉ एस के सिंह , सचिव डॉ राजदेव सिन्हा, निदेशक डॉ श्यामलाल पाण्डेय ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व की विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किया और पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।