संवादाता :–अफजल राज।
मधेपुरा : पंचायत चुनाव को लेकर सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी चुनाव कर्मियों की तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता बी डी ओ अरुण कुमार सिंह किया । वही अरूण कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ और निष्पक्ष रुप से संपन्न कराना है । इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। बस आप सभी को अपने दायित्व के प्रति सजग रहना है । ताकि चुनाव को किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके। इसका पूरा ख्याल रखना चुनाव कर्मियों की जिम्मेदारी है।
बैठक के दौरान बारी-बारी से चुनाव के हर पहलू पर समीक्षा हुई । निर्वाचन कोषांग प्रभारी सुबोध कुमार ने पदाधिकारी को भरोसा दिलाया कि चुनाव निष्पक्ष रुप से संपन्न कराया जाएगा । जिसके लिए सारी तैयारियां स समय पूरी तैयारी कर ली गई है। इस क्रम में सी ओ विशुन किशुन राय ने सभी चुनाव कर्मियों को कड़े लहजे में कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में बी डी ओ अरुण कुमार सिंह, सी ओ किशुन दयाल राय, प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, राज नंदन कुमार, चंदन कुमार पासवान, प्रमोद कुमार ,ओम प्रकाश कुमार, राजेश कुमार, गणेश कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार, गौरव कुमार ,प्रशांत कुमार, नीलू कुमारी, काजल कुमारी ,रूपा कुमारी ,पूनम कुमारी, पूर्णिमा कुमारी , पंकज कुमार राहुल कुमार पासवान, देव प्रकाश, जयराम कुमार सभी कर्मीगण मौजूद रहे।