श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को ग्रेनेड हमले में कम से कम 5 नागरिक घायल हो गए. आतंकवादियों ने सुंबल में गश्त लगा रहे सुरक्षाबलों काे निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका, हालांकि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क किनारे फट गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोग चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए.पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सेना के एक काफिले पर ग्रेनेड फेंका. उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे ही फट गया. उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा के संबल ब्रिज इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने सुंबल में गश्त लगा रहे सुरक्षाबलों काे निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका, हालांकि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क किनारे फट गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोग जिनमें एक महिला भी शामिल थी, चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि इस हमले में महिला समेत में पांच लाेग घायल हुए हैंं. उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.