राष्ट्र संवाद नजरिया: स्वास्थ्य विभाग में विभीषण कौन, जांच का विषय जांच कराएगा विभाग!
कोरोना संक्रमण के दौरान युवा नेतृत्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिस टीम भावना से काम किया है वह पूरे देश में चर्चा का विषय है लोगों ने इस को सराहा भी है विपक्ष की बात छोड़ दें तो आम जनता ने कार्यों को चौक चौराहे पर खूब सराहा है परंतु स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला पूर्वी सिंहभूम में मुख्यालय द्वारा निर्गत हर आदेश वायरल होता है यह जांच का विषय है
ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों से स्वास्थ्य विभाग के हर फाइल पर विभीषण की नजर रहती है और पत्र निर्गत होने से पूर्व ही पत्र वायरल हो जाता है आखिर कौन है विभीषण, जिसके कारण विभाग की हमेशा होती है किरकिरी
कल सिविल सर्जन जमशेदपुर को निर्गत पत्र जिस तरह से वायरल हुआ वह जांच का विषय हैविभाग का अपना काम है करवाई करना या ना करना परंतु पत्र निर्गत होने से पूर्व वायरल होना विभाग के लिए शर्मनाक
विभाग को बदनाम करने वाले विभीषण को वेपर्दा करेगा राष्ट्र संवाद