जामताड़ा: भागवत झा आजाद महाविद्यालय कुंडहित जामताड़ा के ईकाई राष्ट्रीय सेवा योजना युनीट 1एवं2के द्वारा पालाजोरी एवं कालीपाथर मौजा में सफाई, स्वच्छता अभियान,शिक्षा के प्रति जागरूकता, स्वास्थ्य के प्रति सजगता एवं करोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 21-27 अक्टूबर तक 7 दिवसीय विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है|वही इसी के तहत शुक्रवार को दोनों युनीट के स्वयं सेवकों को क्षेत्र में स्वच्छता एवं सफाई तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए टीम बनाकर भेज दिया गया है,शिविर स्थल पर पहुंच कर अपना अपना रिपोर्ट देंगे। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रफुल्ल कुमार द्विवेदी,डा बिबेकानन्द पाण्डेय , गणेश हेम्बरम मौजूद थे|