*जमशेदपुर में थर्ड जेंडर के हितों के रक्षा के लिए कार्यरत उत्थान सी.बी.ओ संस्थान के द्वारा लगातार जिला प्रसाशन से थर्ड जेंडर समुदाय के लिए अलग से कार्यालय सह* *सामुदायिक भवन की मांग की जा रही है लेकिन जिला प्रसाशन या जुस्को प्रबंधन इनकी एक नही सुन रही है ।*
इस संस्था के सदस्य अमरजीत के अनुसार लगातार विगत एक वर्ष से अधिक समय से इनके द्वारा जिला प्रसाशन , जुस्को प्रबंधन और राज्य सरकार से अलग से सामुदायिक भवन थर्ड जेंडर के लिए आबंटित करने की मांग की गई है, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नही है, जन प्रतिनिधियों के पास भी ये दौड़ कर थक चुके हैं लेकिन वहां से भी निराशा ही हाथ लगी है, इन्होंने कहा है कि अगर इन्हें इनके अधिकार से वंचित किया जाता है तो आगामी दिनों में थर्ड जेंडर के द्वारा आंदोलन कर अपने हक़ को छीन लिया जाएगा ।