मणिभूषण की रिपोर्ट
हाजीपुर( वैशाली )
बुधवार को लालगंज प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या- 196,197 आँगनवाड़ी केंद्र कंचनपुर घटारो दक्षिणी पर चुनाव के दौरान उपद्रवियों द्वारा मतदान कर्मी के साथ की गई मारपीट के मामले में वैशाली थाना के एसआई रूपेश कुमार ने 16 लोगों के खिलाफ नामजद और 50- 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि उपद्रवियों ने मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट के मदद से बूथ छापने के नियत से हंगामा कर रहे थे। इस सूचना के बाद सत्यापन एवं करवाई हेतु वे बूथ पर पहुंचे तो सभी ने उपद्रवियों ने उनपर एवं नियुक्त मजिस्ट्रेट पर हमला कर दिया।
इस संबंध में करताहाँ थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में रामचंद्र प्रसाद यादव, राजनारायण राय, नवल राय, अजय कुमार राय, कौशल कुमार, सियाराम सिंह एवं आदित्य राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैअन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।