प्रिंन्स कुमार मिठू की रिपोर्ट
उदाकिशुनगंज। मधेपुरा विधानसभा निर्वाचक सूची के आधार पर तैयार की गई है पंचायत आम निर्वाचन नामावली 2021
उदाकिशुनगंज प्रखण्ड अन्तर्गत बिहार पंचायत चुनाव 2021 में ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों के मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी देखी जा रही है। गड़बड़ी दिखाते हुए कई संभावित प्रत्याशियों का कहना है कि उनके हीं संबंधित वार्ड का स्थाई आवासीय पता रहने के बावजूद मतदाता सूची में स्वयं का नाम दर्ज नहीं है। इससे वे अपने पक्ष में मतदान नहीं कर पाएंगे। दुसरी ओर सैकड़ों मतदाताओं ने भी मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को सामने दिखाते हुए बताया कि उनके अपने हीं वार्ड के मतदाता सूची उनका नाम दर्ज नहीं है। जबकि मतदाताओं द्वारा बगैर पता बदले गये आवेदन पत्र के हीं अन्य वार्डों की मतदाता सूची में नाम अंकित किया गया है। परिस्थितिजन्य समस्या है कि वे अपने वार्ड के विकास कार्यों के लिए चहेते सही व्यक्ति को चुनने में असमर्थ हैं। जबकि आवश्यक तौर पर निर्वाचन आयोग द्वारा बारम्बार जागरूक किया जा रहा है कि मतदान प्रक्रिया द्वारा लोकतंत्र में सही व्यक्ति चुनकर आये। मतदाताओं को अपने हीं क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों के बारे में पूर्ण जानकारी हो। पंचायत चुनाव के दौरान “कौन बनेगा गांव का सेवक” स्लोगन द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा
बीड़ी रणपाल पंचायत के वोटरों का नाम उलटफेर करने के मामले में बीएलओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।मामले में सचितानंद नाम के व्यक्ति ने प्रखंड विकास पदाधिकारी उदाकिशुनगंज को लिखा है कि पंचायत निर्वाचन नामावली वर्ष 2016 के तहत वर्ष 2021 में निर्गत निर्वाचन नियमावली में बीएलओ द्वारा अपने मनमाने तरीके से नाम हटा दिया गया है।सचितानंद यादव पिता स्वर्गीय विद्यानंद यादव बिङी रणपाल पोस्ट बिङी रणपाल थाना उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा का स्थानीय निवासी हूँ।पंचायत आम निर्वाचन नियमावली में वर्ष 2016 में मेरा नाम क्रमांक 355 में दर्ज है।बीएलओ द्वारा गलत राजनीति के बहकावे में जाति विशेष के आधार पर मेरा व उस वार्ड के लगभग 50 लोगों का नाम मनमर्जी तरीके से यत्र तत्र कर दिया है