प्रिंन्स कुमार मिठू की रिपोर्ट
उदाकिशुनगंज,(मधेपुरा )
उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को बिहारीगंज प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकरी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिन्हा के समक्ष अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में बिहारीगंज जिप क्षेत्र संख्या 15 (उत्तरी)से स्मिता कुमारी और प्रकाश नारायण यादव शामिल है। नामांकन दाखिल करने वालों मे शामिल स्मिता कुमारी जदयू नेता रवि शंकर कुमार उर्फ पिंटू की पत्नी है। वह जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बेहद करीबी बताए जा रहे है। नामांकन दाखिल करने के बाद जिप प्रत्याशी स्मिता कुमारी ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता में शामिल होगा। हर तबके को साथ लेकर विकास का काम करेंगे।