अशोक कुमार ठाकुर, की रिपोर्ट।
तेघरा (बेगूसराय)
अक्टूबर बुधवार को बेगुसराय जिला अन्तर्गत तेघड़ा प्रखण्ड के पिढौली गांव में बाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता अच्युतानंद सिंह तथा मंच संचालन कामेश्वर राय भगत ने किया । जिसका उद्घाटन श्री राम चरित मानस प्रचार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामवली सिंह ने किया । मुख्य अतिथि विश्व कबीर विचार मंच के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद ने कहा कि ” उल्टा नाम जपत जग जाना, बाल्मीकि भये ब्रह्म समाना ।” अर्थात रत्नाकर जैसा हत्यारा ,डाकू भी सही गुरु के संसर्ग से मरा मरा जप करके ब्रह्म पद को प्राप्त कर समाज को एक आदर्श उपस्थित किया ।
मुख्य वक्ता भागतवत कथाकार कैलाश जी महाराज एवं श्री मति पूनम आजाद, विशिष्ट अतिथिगण हरे राम चौधरी,अहलाद राय, मीरा देवी आदि ने बाल्मीकि जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा प्रवचन भजन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
अध्यक्ष अच्युतानंद सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया ।