राशंकर कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी : नगर में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन पर हुये मुकदमों में नामित लोगों को तत्काल गिरफ्तार गिरफ्तारी पर रोक के लिये आरक्षी अधीक्षक से सकारात्मक वार्तालाप हुई है।हमने आरक्षी अधीक्षक को बताया,किसी भी गलतफहमी में निर्दोष लोग नही फ़साय जायें, ये भी कानून के राज की जबाबदारी है।हमने आग्रह किया मुकदमों के सूक्ष्म जांच के उपरांत ही कोई एक्शन लिए जाए। हमने कहा की सीतामढ़ी के हिंदु हमेशा से सरकार और प्रशाशन के निर्देशों का शांतिप्रिय तरीकों से पालन करने वाली रही है। बीते वर्षों का भी इतिहास है,सभी नामित लोगों को न्यायालय ने निर्दोष पाया।जिला प्रशाशन और सरकार से मेरा आग्रह है,कि मिल बैठकर जनहित और अमन चैन के परिप्रेक्ष्य में मुकदमों का पटाक्षेप समाजहित में किए जाए।