जामताड़ा: बीते दिनों क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला पत्नी की गुप्तांग में रॉड डालकर जान से मारने की नियत से घायल करने का मामला प्रकाश में आया था|मामला बागडेहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुद्राक्षीपुर गांव की है| जहां पर लड़की के पिता ने बागडेहरी थाना में आवेदन दिया था कि उनकी बेटी को ससुराल वाले एवं उसके पति ने उसके गुप्तांग में रॉड डालकर बुरी तरह से घायल कर दिया| जिसमें बागडेहरी थाना में 28/21 कांड संख्या दर्ज कर लिया गया |वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव एस आई दिलीप कुमार ने दल बल के साथ आरोपी पति गोकुल गोप को गिरफ्तार कर लिया है |गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए जामताड़ा जेल भेज दिया गया|