राम शंकर कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी (बिहार)बैरगनिया प्रखंड में एकादशी के दिन सम्पन्न हुए मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन विभिन्न तालाबों में संपन्न हो गई। प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्वक कराने को लेकर सीतामढ़ी जिले के उप विकास आयुक्त, एसडीएम, एसडीपीओ, डीसीएलआर, पुलिस इंस्पेक्टर व कई मजिस्ट्रेट एवं कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। इसी क्रम में बैरगनिया प्रशासन के बातों को अनदेखी करते हुए कुछ पूजा समितियों के द्वारा लाठी, तलवार आदि से लैस होकर विशाल जुलूस निकाला गया। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के नियमों का पालन नहीं करने,और वरीय पदाधिकारियों के बातों को नहीं मानने, कोविद 19 को तोड़ते हुए विशाल जुलूस निकालने आदि को लेकर लापरवाह पूजा समितियों की पहचान कर उनके सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रशासन द्वारा, रोकने पर हंगामा करते हुए उपद्रव करने वाले 30 लोगों को नामजद एवं 65 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि, इसमें अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।