अशोक कुमार ठाकुर, तेघरा ( बेगूसराय)
तेघड़ा. प्रखंड अंतर्गत गौरा एक भारतीय कम्युनिष्ट पाटी के संस्थापक सदस्य और बुद्धीजीवी कामरेड जनार्दन चौधरी का बीते शांम निधन हो गया ।निधन की खबर मिलते ही गांव के लोगों एवं भाकपाइयो में शोक की लहर फैल गई। निधन की सूचना उपरांत गांव के लोग एवं पूरे अंचल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता सहित ते तेघरा विधायक रामरतन सिह उनके निवास स्थान पर पहुंच कर दिवंगत साथी के अंतिम समय फूल माला चढ़ाकर शोक प्रकट किया । तेघड़ा विधायक रामरतन सिह ने कहा कि इनके निधन से भारतीय कम्युनिष्ट पाटी के लिए अपुरनिय क्षति है। जिसकी भरपाई कोई नही कर सकता है ।इन्होंने अपने अंतिम क्षण तक दलित, पिछड़ों एवं वंचितों की हक की लड़ाई मैं अगुवा दस्ता के रूप में पार्टी के झंडे को थामे रहे। मौके पर शाखा मंत्री अमरनाथ राय बबलु ने कहा कि कामरेड जनार्दन चौधरी ने अपने खुन पसीने से पाटी को सिंचा है उनका योगदान कभी भुलाया नही जा सकता है उनके आदर्शो एवं अधूरे सपनों को पार्टी तत्परता से मंजिल तक पहुंचाने मैं अग्रसर रहेगी ।
स्मृति शेष जनार्दन चौधरी जी के पार्थिक शरीर पर लाल झंडा और पुष्पजांलि कर अंतिम विदाई किया गया ।
मौके पर सीपीआई प्रभारी अंचल मंत्री प्रमानंद सिंह,सचिव मंडल सदस्य राजेन्द्र चौधरी,जुलुम सिंह, किसान नेता दिनेश सिंह, ट्रेड यूनियन के ललन कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया भोला सिंह, सनातन सिंह, बरखु सिंहएटक ,नेता रविन्द्र कुमार सिंह , एआईएसएफ के अंचल सचिव मोहम्मद हसमत उर्फ बालाजी नौजवान संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चिंटू, अतुल राय अंजान, रघुवंश प्र०सिंह ,रजनीकांत सिह, रामशंकर ठाकुर ,रामगरीब महतो, मिंटु राय,ललन ठाकुर , योगेंद्र पासवान, अर्जुन शर्मा, लालबाबू ठाकुर आदि कार्यकर्ता सहित दर्जनो लोग मौजुद थे।