रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी) । लौकहा थाना क्षेत्र के बनरझुल्ली गांव से एक व्यक्ति को शराब के साथ धर दबोचा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधारवन एसएसबी की गश्ती टीम ने शनिवार रात एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा । तलाशी में उसके पास से 30 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की गयी । उसकी पहचान बानरझुल्ली के ही मो० शाब्बीर मंसूरी के रूप में हुई है । एसएसबी ने उसे लौकहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया । एसएसबी के प्रतिवेदन पर उसके खिलाफ लौकहा थाने में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया ।