बेगूसराय से उप प्रभारी चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (बिहार) बिहार सरकार के विशेष गृह सचिव आईपीएस विकास वैभव लखनपुर दूँगा मंदिर पहुँचकर माता दुर्गा से आशीर्वाद लिया । विदित हो कि लखनपुर वाली दुर्गा माता की मंदिर को शक्ति पीठ में से एक माना जाता है ।जिले में सुप्रशिद्ध तीर्थ स्थल में से एक है । विकास वैभव ने माता का पूजा अर्चना कर अपने परिवार व राज्य की सुख शांति के एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की । मौके पर प्रियम, प्रभाकर, ब्रजेश , सुमन कुमार ,प्रियांशू आदि उपस्थित थे ।