झारखंड राज्य में पहली बार जमशेदपुर शहर में मधुमेह के रोगियों के सम्पूर्ण जांच की सेंटर शुरु , सिटी डाईबेटिस मल्टीस्पेशलिटी केयर नामक इस सेंटर की शुरवार जिले के सिविल सर्जन डॉ ए. के.लाल ने फीता काटकर किया ।
– साकची में खोले गए इस सेंटर में डाईबेटिज यानी मधुमेह से संबंधित कुल 71 तरह के टेस्ट की सुविधा यहां उपलब्ध है , मधुमेह से जुड़े तमाम अलग अलग पहलुओं के चिकित्सक यहां मौजूद होंगे जो प्रत्येक मरीज की उचित जांच एवं इलाज़ कर्रेंगे , वैसे यहां अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से जांच की जाएगी, वैसे पूर्व में इन तमाम जांच को करवाने हेतु मरीजों को चेन्नई तथा वेलोर का रुक करते थे , लेकिन अब जमशेदपुर में ये उपलब्ध होगा । गुरुवार को इसका विधिवत उद्घाटन जिले के सिविल सर्जन डॉ ए. के.लाल , आई.एम.ए जमशेदपुर के अध्यक्ष डॉ. जी.सी. माझी एवं सेंटर के संचालक डॉ राम कुमार ने संयुक्त रूप से किया , मौके पर आई.एम.ए के पूर्व अध्यक्ष डॉ उमेश खां , डॉ साहिर पॉल , डॉ आर.के.मिश्रा समेत कई सीनियर डॉक्टर्स मौजूद रहे ।