कुलगाम. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने दो अलग-अलग वारदात में एक पुलिसकर्मी और एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात के करीब साढ़े आठ बजे आतंकियों ने कटिहार के प्रीत नगर के रहने वाले शंकर कुमार चौधरी की डीएच पोड़ा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि आतंकियों की तलाश जारी है.
इससे पहले शाम को करीब छह बजकर पांच मिनट पर आंतकवादियों ने बंटो शर्मा नाम के पुलिसकर्मी पर गोली चलाई जिससे वह घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि शर्मा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश जारी है
इन हमलों के बाद पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर क्षेत्र) विजय कुमार ने कहा कि अलगाववादी नेता एसएएस गिलानी की मौत और हाल में आतंकवादी संगठनों के शीर्ष कमांडरों के खात्मे के बाद घाटी में बने शांतिपूर्ण माहौल से पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी और उसके आकाओं में निराशा है. इसलिए आतंकवादियों ने आज कुलगाम जिले में कायराना हमले में एक निहत्थे पुलिसकर्मी (PSI) और एक निर्दोष बाहरी मजदूर की हत्या की है.