झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष सांसद श्रीमती गीता कोङा श्री बंधु तिर्की श्री जलेश्वर महतो श्री शहजादा अनवर से मिलकर उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी रांची से लौटने के बाद श्री तिवारी ने बताया आज कार्यकर्ताओं का हुजूम पूरे राज्य से नेताओं के स्वागत के लिए उमड़ा था उन्होंने कहा कि आलाकमान ने पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता को प्रदेश की बागडोर शॉप कर कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का काम किया है बहुत जल्द राज्य में संगठन नए स्वरूप में दिखेगा श्री तिवारी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान एवं कोलाहन के सभी जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं ने आज के कार्यक्रम में शिरकत किया साथ ही उन्होंने बताया आगामी 30 अगस्त को कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती गीता कोड़ा का कोल्हान में स्वागत का कार्यक्रम है उक्त जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा ने मुलाकात के दौरान बताया श्री तिवारी ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है उस दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या मे गीता कोड़ा के स्वागत समारोह में भाग लेकर कोलाहन मे संगठन की मजबूती का संदेश दे।