एडमिशन व वार्षिक परीक्षा में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया जा रहा है :अजित
ब्यूरो मुंगेर प्रमंडल चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :शैक्षणिक समस्याओं के समाधान हेतु व आगामी कार्यक्रम हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई का बैठक जीडी कॉलेज में सम्पन्न हुआ। बैठक में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि इंटर का एडमिशन व वार्षिक परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है कुछ स्कूलों में निर्धारित शुल्क से ज्यादा अवैध रूप से वसूली की जा रही है। शिक्षक समाज का आइना होते हैं लेकिन कुछ शिक्षकों के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशों को धत्ता बताते हुए अभी भी वसूली कार्य कर रहे हैं।स्कूल में आम तौर पर मजदूर ,किसान व माध्यम वर्गीय परिवार के बच्चें पढ़ने जाते हैं ऐसे में खुद का जेब भरने के लिए उसपर कर अतिरिक्त बोझ डालना निंदनीय है एबीवीपी ऐसे शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से करवाई करने की मांग करती है। मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार व नगर मंत्री पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि 28 अगस्त को 2 दिवसीय प्रवास पर एबीवीपी के संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार का आगमन होने जा रहा है,29 अगस्त को एबीवीपी बेगूसराय जिला बैठक व विभाग बैठक ( बेगूसराय समस्तीपुर ) आयोजित किया जायेगा।जिसमें आगामी शैक्षिक योजना,शैक्षणिक समस्याओं के समाधान,सदस्यता अभियान व इकाई गठन पर विस्तार से चर्चा किया जायेगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सरकार एक ऒर छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने की बात करती है वही दूसरी ओर उनसे रुपिया लिया जाता है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है। मौके पर उपस्थित कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज व नगर सह मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि अगर किसी छात्र छात्राओं से अवैध रूप से रुपिया लिया जा रहा है तो एबीवीपी के किसी भी कार्यकर्ता से बात करें,एबीवीपी उपलब्ध साक्ष्य के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर कारवाई करवाने का कार्य करेगी। एबीवीपी पिछले साल भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को साक्ष्य देने का कार्य की थी जिसपर कारवाई हुआ था।कुछ स्कूल के द्वारा जो अवैध रूप से राशि छात्र छात्राओं को ली गयी उसे स्कूल प्रबंधन पहल करके लौटाने का कार्य करें नही तो एबीवीपी आंदोलन हेतु बाध्य होगी।