काबुल एयरपोर्ट के बाहर सीरियल ब्लास्ट, मचा कोहराम हिली दुनिया
काबुल एयरपोर्ट के बाहर सीरियल ब्लास्ट, 13 की मौत, अबतक 60 घायल अस्पताल लाये गये पेंटागन ने इस बात की पुष्टि की है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर विस्फोट हुआ है. इस बीच हवाई अड्डे के अंदर अमेरिकियों को बाहर निकालने का काम जारी है
काबुल एयरपोर्ट के बाहर सीरियल ब्लास्ट हुआ है जिसमें 13 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भरती कराया गया है. इस खबर की पुष्टि अल जजीरा ने की है. रायटर्स के अनुसार अबतक 60 घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.
विस्फोट में किसी भारतीय के घायल होने की सूचना नहीं
काबुल एयरपोर्ट पर हुए ब्लास्ट की घटना पर भारत सरकार ने नजर बनाकर रखा है. अबतक इस घटना में किसी भी भारतीय के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. इसकी वजह यह है कि एयरपोर्ट पर कोई भारतीय मौजूद नहीं था, क्योंकि आज ही भारतीयों को लेकर विमान स्वदेश आया है और भारतीयों को यह निर्देश है कि जब भारतीय विमान वहां पहुंचे तब ही वे काबुल एयरपोर्ट आयें.