जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड के रामपुर, भेलाडीह, दुर्गापुर ,प्रसादपुर ,खजूरी इत्यादि गांव के किसान मित्र माध्यम से धान के खेत में पौधों में लगने वाले रोग के बारे में बताया जा रहा था| इसी क्रम में बीटीएम सुजीत कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर मौके पर जामताड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक संजीव कुमार एवं पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ गोपाल कृष्ण को खेत में लग रहे रोगों की ताजा वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया| इस संबंध में डॉ गोपाल कृष्ण द्वारा बताया गया कि रोगों की पहचान के लिए पत्ती सफेद तथा कागज की तरह पतली होकर अंदर की तरफ मुड़ जाता है| पत्तियां सूख जाती है |पूरा खेत सफेद आकार का दिखने लगता है |इस संबंध में रोकथाम के उपाय बताया गया |