प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में ऐलान किया है कि भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में दुनिया की चौथी महाशक्ति बन गया है.
पीएम मोदी ने कहा, ”कुछ ही समय पूर्व भारत ने एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत ने अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के रूप में दर्ज करा दिया. दुनिया के तीन देश अमरीका, रूस, चीन को ही यह उपलब्धि हासिल थी. अब इस पंक्ति में भारत भी शामिल हो गया.
अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर लो अर्थ ऑर्बिट (एलइओ) सेटलाइट को मार गिराया है. यह एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था और तीन मिनट के भीतर इसे हासिल किया गया. मिशन शक्ति यह बहुत ही कठिन ऑपरेशन था जिसे हमने हासिल किया. हम इसके लिए अपने वैज्ञानिकों बधाई देते हैं.
इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत का बिना नाम लिए बयान जारी कर अंतरिक्ष में सैन्य ख़तरों के प्रति अगाह किया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बयान में कहा गया है, “अंतरिक्ष मानव सभ्यता की एक साझा विरासत है और देशों को ऐसे कदमों से बचना चाहिए जिससे इस क्षेत्र का सैन्यीकरण होता हो.”