पत्रकार अनुज वर्मा को बेगूसराय प्रेस क्लव में लोगो ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर अश्रुपूर्ण भरी आंखों से अंतिम विदाई दी
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय।बेगूसराय अकाशवाणी व प्रसार भारती के पत्रकार अनुज वर्मा का निधन केंसर बीमारी रहने के कारण मंगलवार की रात 8 बजे में अपने बेगूसराय शिवपुरी पोखरिया स्थित आवास पर हो गयी।उन्होने अपने पत्रकारिता के जीवन की शुरुआत दैनिक अखवार बेगूसराय टाइम्स से की ।उसके बाद जनसत्ता ,,प्रभात खबर ,हिन्दुस्तान अखबार के बाद पटना आकाशवाणी रेडियो व दुरदर्शन में बेगूसराय से पत्रकारिता कर रहे थे। वो लगातार एक साल से बीमार चल रहे थे। हाल में हुई विधान सभा चुनाव के मतगणना स्थल कृर्षि बाजार समिति में भी पहुँचकर अनुज वर्मा ने समाचार संकलन बीमार रहने के बावजूद भी किया था। उनमें पत्रकारिता जज्बा गजब का था , वे एक निर्भिक पत्रकार के रुप में जाने जाते थे। लगभग तीन दशक से अधिक उन्होने पत्रकारिता किया। हमेशा पत्रकार की जन समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद अनुज वर्मा करते रहे । बेगूसराय प्रेस क्लब के घेराबंदी से लेकर भवन निर्माण करवाने तक तत्कालीन डीएम सीमा त्रिपाठी से मिलकर उनका अहम योगदान है।
उनका पार्थिव शरीर बुधवार को 10:30 बजे दिन में बेगूसराय प्रेस क्लब लाया गया। जहां दर्जनो की संख्या में पत्रकार ,समाजसेवी व जनप्रतिनिधि तथा पुलिस पदाधिकारी ने भी उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर अंतिम विदाई दी।
उनके शरीर पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने वालों में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी निशीत प्रिया, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, वरिष्ठ पत्रकार शालीग्राम सिंह ,अग्निशेखर, कुमार भवेश ,रुपेश कुमार,मो० महफूज़ रसीद ,विपीन मिश्र, सौरभ कुमार ,, सुमित वत्स, राजीव कुमार , प्रशांत कुमार ,पवनबंधु, कन्हैया कुमार झा ,मनोज सहनी, रंजन कुमार ,, संतोष सिन्हा ,संतोष कुमार,हरेराम दास ,विजय कुमार , नंदकिशोर सिंह ,अमित कुमार , संजीत श्रीवास्तव, नवीन कुमार , निरंजन सिन्हा, संदीप कुमार, संजय कुमार , जितेंद्र कुमार चौधरी ,धनंजय झा , मो० नबी आलम, मो० इनाम, मो० आरिफ हुसैन, अमित कुमार विभुति भूषण ,अजय शास्त्री जीवेश तरुण , केशव कुमार , संजय कुमार भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार टुल्लू , जदयू मीडिया सेल अध्यक्ष कुंदन कुमार पिंटू, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, पूर्व पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार प्रिंस, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने भी उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर अंतिम विदाई दी। पत्रकार अनुज वर्मा को एक पुत्र और एक पुत्री है उनका पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पवित्र गंगा तट के सिमरिया घाट में किया गया । बेगूसराय प्रेस क्लब कार्यालय में सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन धारण कर पत्रकार अनुज वर्मा के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।इधर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार अनुज वर्मा के असामयिक निधन पर शोक एवं गहरी संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संवेदना में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि अनुज वर्मा निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाएंगे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत विशेष तौर पर बेगूसराय जिले की पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। जिला पदाधिकारी ने दिगवंत आत्मा कि चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।