जामताड़ा: शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय कुंडहित के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी के अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत मुखिया एवं जल सहियाओं का बैठक आहुत की गई। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्राम कार्य योजना पर चर्चा की गई। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से पेयजल आपूर्ति योजना के बारे में भौतिक प्रतिवेदन ली गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी जल सहिया को ग्राम स्तर पर निर्मित शौचालयों का उपयोग तथा स्वच्छता पर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही सभी जल सहिया को कोविड 19 का वैक्सीन स्वयं लेने एवं ग्रामीणों को लेने हेतु प्रेरित करते हुए जल सहियाओं को दी गई प्रति कैंप का 10 लोगों का लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफीक होसेन , स्वच्छता ग्राही आशीष गोप, मुखियागण, जल सहिया गण मौजूद थे|